तू मेरी जिंदगी हैं -03-Sep-2023
तेरी आँखों में बसी चाहत का आलम
मेरी जिंदगी है तेरे प्यार के नाम।
तुझसे मिलकर जीने का अब है मन
तू है मेरी धड़कन, मेरा जीवन।
तेरी मुस्कान से खुशियों का सफर
तेरे प्यार में ही मिलता है प्यार।
तू है मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी हसरत
तेरे बिना मेरा दिल है सुना सा अब।
तू मेरा हर ख्वाब, हर ख्याल
मेरी जिंदगी है तेरे नाम का प्याल।
तेरे बिना कुछ भी अधूरा सा लगे
मेरे दिल का हर पल तुझसे ही जुदा सा लगे।
तू है मेरा प्यार, मेरा सच्चा ख्वाब
मेरी जिंदगी है तेरे प्यार के नाम। अभयकुमार धकाते
सीताराम साहू 'निर्मल'
27-Sep-2023 06:26 PM
👏👌
Reply